केरल के चंगनास्सेरी में कराकाडु बागों के मालिक जोसेफ कराकाडु ने छह साल पहले ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी। आज, वह ताइवान, ब्राजील, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, इक्वाडोर और अमेरिका से स्टेम मंगवाकर देशभर में भेजते हैं।
हिमाचल प्रदेश के ऊना गांव में रीवा सूद, ऑर्गेनिक खेती के ज़रिए अपने अनोखे खेत में अश्वगंधा, सर्पगंधा, काली गेहूं, स्टीविया, लेमनग्रास और कई चीजें उगाने के साथ-साथ, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश भी कर रही हैं।