मुंबई की होम शेफ इंदरप्रीत नागपाल पिछले 21 सालों से फ़ूड बिज़नेस कर रही हैं और कुछ साल पहले उन्होंने अपना अचार और जैम का बिज़नेस, 'Herbs n Spices' भी शुरू किया है।
दिल्ली की रहनेवाली उषा गुप्ता ने अपनी नातिन डॉक्टर राधिका बत्रा की मदद से ‘पिकल्ड विद लव’ की शुरुआत की है। घर के बने इस अचार और चटनी को बेचकर, जो भी पैसे मिलते हैं, उससे कोविड पीड़ितों के परिवारों की मदद की जाती है।