इन दिनों एक अनोखा निमंत्रण पत्र चर्चा में है। गया के गेवालबिगहा के रहनेवाले भोला यादव की बेटी आयुषी की शादी 16 फरवरी, 2022 को थी। इस शादी में लोगों को बुलाने के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजा गया, उसमें शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के लिए चार नियम भी लिखे गए हैं।