एमबीए और एमकॉम की पढाई कर बड़ी कोचिंग में कार्यरत, 25 साल के निमिष गौतम ने गणेश चतुर्थी पर अनोखे इको फ्रेंडली गणेश की 500 मूर्तियां बनाकर लोगों को सवा रुपये में बांटी हैं, जिससे आस्था और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रहें।
स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक ने ‘केसरी’ में एक लेख में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी द्वारा गणेश स्थापना किए जाने की प्रशंसा की। इसके बाद, बाल गंगाधर ने 1894 में एक समाचार पत्र के दफ्तर में गणपति की स्थापना की थी।