Bengaluru की रहने वाली तेजश्री मधु और उनकी दोस्त, अनिता शंकर ने साल 2017 में 'अस्तु इको' नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया। यह स्टार्टअप 'पृथ्वी और पर्यावरण के अनुकूल' उत्पाद जैसे शॉपिंग बैग, क्रोकरी (प्लेट, गिलास, चम्मच), स्टील की स्ट्रॉ, बॉक्स आदि की डिजाइनिंग व निर्माण करता है।