केरल के रहने वाले जिबिन मधु ने 1 साल, 4 महीने और 17 दिनों में 10 भारतीय राज्यों और नेपाल और म्यांमार को कवर करते हुए अपनी यात्रा पूरी की। अपनी इस ट्रिप का खर्चा निकालने के लिए उन्होंने अपनाया एक अनोखा तरीका।
मुंबई के रहने वाले पंकज नेरुरकर ने, लॉकडाउन में अपना रेस्तरां बंद होने की वजह से आजीविका के लिए, अपनी नैनो कार में ‘नैनो फूड स्टॉल’ शुरू किया। जिसमें वह सीफूड बेचते हैं और हर रोज लगभग 150 ग्राहकों को खाना खिला कर, एक लाख रुपये/माह कमा रहे हैं।