केरल के कन्नूर जिले में पयंगडी के पास थावम के रहनेवाले राजन, पेशे से एक मछुआरे हैं। लेकिन पिछले 40 सालों से मैंग्रोव को उगाने, संरक्षित करने और लोगों को जागरूक करके, उन्हें बचाने और पुनर्स्थापित करने का काम कर रहे हैं। इस वजह से उनका नाम मैंग्रोव राजन पड़ गया है।
मुंबई के रहनेवाले कुशाल देवीदयाल का सोलर फ्रिज सर्वोत्कृष्ट प्रोडक्ट का खिताब जीत चुका है। यह फ्रिज, बिजली के बिल में कटौती के साथ-साथ ग्रामीण भारत के छोटे व्यापारियों की आमदनी बढ़ाने में भी मदद कर रहा है।