इंद्राणी चक्रवर्ती और सौम्य मुखर्जी ने दिल्ली की नौकरी छोड़कर, ओडिशा में एक होमस्टे शुरु किया है। 'स्वानिर वाइल्डरनेस इकोस्टे' नाम से शुरु किया गया यह होमस्टे पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हरियाली से घिरे इस होमस्टे में करीब 3,500 से ज्यादा आम, अमरूद, चीकू, अनार और शरीफा के पेड़ लगाए गए हैं।