श्री मुक्तसर साहिब (पंजाब) कोटली अबलू गांव के एक दसवीं पास युवा सिमरजीत बरार के पास बड़ी डिग्री नहीं है, लेकिन अपने मेकैनिक दिमाग और हुनर के दम पर वह लोगों की सामान्य बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल रहे हैं। अब तक वह 40 किसानों के लिए ई-बाइक बना चुके हैं।