मध्य प्रदेश के किसान मानसिंह गुर्जर अपने खेतों में 7 फीट की लौकी और 30 किलो का तरबूज उगाते हैं। साथ ही वह 600 से ज्यादा देसी बीजों को बचाने का काम भी कर रहे हैं।
मोहान बोरा की 'अन्नपूर्णा लाइब्रेरी' का सिद्धांत है कि बीज बोइए, कुछ फसल में जाने दीजिए और कुछ को सहेजिए ताकि दूसरों को उगाने के लिए दिया जा सके। फिर अन्य किसान चाहें तो कुछ आपको वापस कर सकते हैं और कुछ आगे दूसरे किसानों को दें!