गुरुग्राम की रहने वालीं 64 वर्षीय वीणा मल्होत्रा ने बिमारी के बाद बालों की समस्या को देखते हुए अपना हेयर ऑयल बनाना शुरू किया। कई जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से प्राकृतिक हेयर ऑयल बनाकर आज वह अपना बिज़नेस चला रही हैं।
केरल के चंगनास्सेरी में कराकाडु बागों के मालिक जोसेफ कराकाडु ने छह साल पहले ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी। आज, वह ताइवान, ब्राजील, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, इक्वाडोर और अमेरिका से स्टेम मंगवाकर देशभर में भेजते हैं।