8 दिसम्बर 1971 की रात को भारत- पाक युद्ध के दौरान, भुज में IAF के एयरस्ट्रिप पर, सबरे जेट विमान के एक दस्ते ने 14 से अधिक नापलम बम गिराए। जिसकी वजह से यह एयरस्ट्रिप खराब हो गयी। ऐसे में, इस एयरस्ट्रिप की भुज के माधापुर गाँव की 300 महिलायों ने मरम्मत कर वायुसेना की मदद की।