गुजरात: इजरायल से सीखी खजूर की खेती, अब विदेशों तक पहुँच रहे हैं इनके खजूर

गुजरात के कच्छ में भुज के एक गाँव के रहने वाले ईश्वर पिंडोरिया ने साल 2006 में अपनी 40 एकड़ ज़मीन पर खजूर, आम और अनार की खेती शुरू की!

आज हम आपको गुजरात (Gujarat Farmer) के एक ऐसे शख्स की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जो बनना तो पायलट चाहते थे लेकिन बन गए किसान। उनके किसान बनने की कहानी काफी रोचक है। किसानी की शुरूआत करने से पहले उन्होंने इजरायल के कई हिस्सों की यात्रा की और किसानी में तकनीक के इस्तेमाल के बारे में जाना।

गुजरात में भुज से लगभग 20 किलोमीटर और कच्छ के रन से लगभग एक-डेढ़ घंटे के रास्ते पर ईश्वर पिंडोरिया का गाँव है। उनकी पढ़ाई राजकोट से हुई। ईश्वर का सपना था कि वह कमर्शियल पायलट बनें इसलिए पायलट ट्रेनिंग के लिए बड़ौदा भी गए।

लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। इसलिए हालात ऐसे हुए कि उन्हें अपने पिता का बिज़नेस संभालना पड़ा। लेकिन आज वह सिर्फ एक बिज़नेसमैन ही नहीं हैं बल्कि एक सफल और प्रगतिशील किसान भी हैं। न सिर्फ भारत से बल्कि दूसरे देशों से भी किसान उनके खेतों का दौरा करने आते हैं। उनकी हाई-टेक तकनीक सीखते हैं और तो और उनके खेतों के फल भारत के बाहर देशों में भी निर्यात होते हैं।

कैसे हुई शुरूआत

ईश्वर का यह सफ़र कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा। लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और शायद यही वजह है कि वह कच्छ की रेतीली मिट्टी में भी अपनी सफलता की कहानी लिखने में सक्षम रहे। द बेटर इंडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने इस सफ़र के बारे में बताया।

साल 2006 से वह 40 एकड़ ज़मीन पर खजूर, अनार और आम की खेती कर रहे हैं। अपने फार्म को सेट-अप करने के लिए उन्होंने इजरायल की कृषि तकनीकों का इस्तेमाल किया है।’

Gujarat Farmer
Ishwar Pindoria in his Farm

इजरायल को कृषि तकनीकों के मामले में ‘मक्का’ कहा जाता है और खेती शुरू करने से पहले ईश्वर ने इसी इजरायल की यात्रा की थी। वह बताते हैं, “एक समय ऐसा भी था जब हमारे पूर्वज खेती किया करते थे। लेकिन फिर मेरे दादा और पिता ने उद्यम की राह चुनी और अपने कारोबार पर ध्यान दिया। हालांकि खेती-किसानी से हमारा रिश्ता पूरी तरह से कभी खत्म नहीं हुआ। शायद यह भी एक वजह रही कि मैं खेती की तरफ मुड़ गया।”

खेती शुरू करने से पहले ईश्वर ने यह मन बना लिया था कि वह पारंपरिक तरीके से खेती नहीं करेंगे। वह आधुनिक तकनीकों और तरीकों से खेती करना चाहते थे। इसलिए वह खेती शुरू करने से पहले इजराइल पहुँचे। यहाँ अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इजरायल के लगभग सभी बड़े और मशहूर किसानों और उनके खेतों का दौरा किया। उनकी तकनीक को समझा और साथ ही, उन्हें ऐसी फसलों के बारे में पता चला जो किसान हमारे यहाँ उगाने का ही नहीं सोचते हैं।

वह बताते हैं, “मैंने 2003 में खेती शुरू करने की योजना बनाई। खेती में तकनीक के बेहतर इस्तेमाल के बारे में जानने के लिए मैंने इजरायल की यात्रा की। वहाँ मैंने देखा कि कैसे किसान रेतीली मिट्टी में और मुश्किल जलवायु में भी सही तरीकों और तकनीकों से खजूर की अच्छी फसल उगा रहे हैं। मुझे लगा कि क्यों न कच्छ में भी खजूर की खेती शुरू की जाए। मैंने इजरायल से खजूर के पौधे लाए और इस तरह खेती की शुरूआत हुई।”

आधुनिक तकनीक का करते हैं इस्तेमाल

आज ईश्वर न सिर्फ खजूर की अलग-अलग किस्में बल्कि आम और अनार जैसे फलों की भी खेती कर रहे हैं। उनके खेतों में ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम, कैनोपी मैनेजमेंट, बंच मैनेजमेंट, पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट (ग्रेडिंग, पैकेजिंग), पेस्ट मैनेजमेंट और मिट्टी के न्यूट्रीशन मैनेजमेंट तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वह बताते हैं, “सब-सरफेस ड्रिप तकनीक से मैं लगभग 60% पानी बचाने में सक्षम होता हूँ। इसके साथ ही, ड्रिप इरीगेशन सिस्टम मिट्टी में एक लेयर नीचे है तो इससे ऊपरी सतह रेतीली ही रहती है और यहाँ खरपतवार भी नहीं होती है।”

Ishwar Pindoria from Bhuj
He is using various Techniques

उन्होंने कैलिफ़ोर्निया से मिट्टी की गुणवत्ता, नमी और सिंचाई को शेड्यूल करने के लिए भी अलग-अलग तरह के इंस्ट्रूमेंट मंगवाए हैं। कैनोपी मैनेजमेंट से वह फसलों के लिए एक माइक्रोक्लाइमेट मेन्टेन कर पाते हैं और पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट में ग्रेडिंग और पैकेजिंग होने से उनकी उपज सीमित समय में ही बाज़ारों तक पहुँच जाती है।

उनके खेतों को ग्लोबल GAP यानी कि गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेज सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। उन्हें अपनी तकनीकों और तरीकों से खेतों में काफी अच्छी उपज मिलती है जो गुणवत्ता और मात्रा, दोनों में काफी अच्छी होती है।

उन्होंने अपनी खुद की कोल्ड स्टोरेज यूनिट भी सेट-अप की हुई है। उनके फल भारत के सभी मेट्रो शहरों से लेकर बाहर देशों तक पहुँच रहे हैं। उनकी ब्रांड का नाम, ‘हेमकुंड फार्म फ्रेश’ है।

Gujarat Farmer Growing Dates
Packaged orders

“जर्मनी से हमारे फलों का काफी अच्छा फीडबैक आया है। हमारे फल रेजिड्यू फ्री हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है। क्योंकि यह बात दर्शाती है कि अगर भारतीय किसान ठान लें तो कुछ भी कर सकते हैं,” उन्होंने आगे कहा।

ईश्वर बताते हैं कि उन्हें उनके फलों की गुणवत्ता और स्वाद के लिए बाकी किसानों से ज्यादा दाम मिलता है। दो साल पहले तक वह आम भी उगा रहे थे और उनके केसर आम की खुशबू पूरे घर में फ़ैल जाती है। सीजन में जहाँ दूसरे किसानों को एक किलो आम के 30 से 35 रुपये मिलते हैं वहीं ईश्वर को 50 रुपये प्रति किलो मिलते हैं। इतने सालों में उनके ग्राहक भी उनसे जुड़ गए हैं और अब कहीं और से आम नहीं लेते हैं। इसी तरह उन्हें उनके खजूरों का दाम भी बहुत ही अच्छा मिलता है।

खजूर की उनके यहाँ दो-तीन वैरायटी है जिनमें बरही किस्म, लोकल कलर्ड वैरायटी शामिल हैं। साल 2006 में उन्होंने जो पेड़ लगाए थे उन्होंने 2008 तक फल देना शुरू किया। अब उन्हें एक खजूर के पेड़ से लगभग 200 किलो खजूर की उपज मिलती है। दूसरे किसानों को खजूर के लिए 25 से 30 रुपये प्रति किलो तक मिलता है लेकिन ईश्वर के रेजीड्यू फ्री खजूरों के लिए उन्हें लगभग 80 से 100 रुपये किलो तक का दाम मिलता है।

Date Farm in Bhuj
Dates in Pindoria’s farm

वह कहते हैं, “वैसे तो एक सामान्य खजूर 12 से 14 ग्राम तक होता है लेकिन हमारे फार्म का खजूर 23 से 26 ग्राम तक होता है। हम खजूर को पहले से कोल्ड स्टोरेज में रख देते हैं जिससे इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है।”

अब उन्होंने अपने खेतों में ही 10-12 पौधे चुने हैं क्रॉस-पोलिनेशन के लिए ताकि वह नयी वैरायटी बना सकें। उम्मीद है कि वह जल्द ही दुनिया को नयी खजूर की किस्में देंगे। आम के पेड़ों की जगह अब उन्होंने अनार के 5000 पौधे लगाए हैं जो अगले साल से फल देना शुरू करेंगे।

ईश्वर अपने खेतों में गोबर की खाद, घर के गीले कचरे की खाद और खेतों में गिरे खजूर के पत्तों व अपशिष्ट से बनी खाद का इस्तेमाल करते हैं। वह कहते हैं कि मिट्टी को तैयार करने से लेकर हार्वेस्ट कर मार्केटिंग तक, हर एक स्टेप पर वह ख़ास ध्यान देते हैं।

Gujarat Farmer

ईश्वर का कहना है, “एक भी स्टेप पर यदि आपसे कोई चुक हुई तो इसका मतलब है भारी नुकसान। मैंने शुरूआती समय में नुकसान उठाया भी है लेकिन फिर धीरे-धीरे सभी तरीकों और तकनीकों में महारत हासिल कर ली। मैंने ने जो कुछ भी सीखा है वह अब दूसरों को भी सिखा रहा हूँ। मेरे फार्म में जो भी किसान आता है उसे कुछ न कुछ नया सीखाने की कोशिश रहती है।”

ईश्वर ने गुजरात के प्रगतिशील किसानों के साथ मिलकर गरीब और ज़रूरतमंद किसानों की मदद कर रहे हैं। इसके ज़रिए अपने फंड्स पर वह हर साल 50 किसानों को देश भर की यात्रा कराते हैं और उन्हें नयी तकनीक सीखने में मदद करते हैं।

इस संगठन ने एक कृषि मेला भी आयोजित कराया है। यहाँ लगभग 2500 किसान अलग-अलग कृषि यंत्रों के लिए और बीज आदि के लिए कंपनियों से सीधा मिल सकते हैं और डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

Gujarat Farmer Growing Dates

वह कहते हैं, “किसानी आपको जो सुकून देती है, वह कहीं और नहीं है। यह ऐसा काम है जिसमें आपका बहुत सीमित योगदान हो सकता है। आपने बीज बो दिया, उसे पानी दिया और खाद आदि। इसके अलावा सब कुछ प्रकृति संभालती है। लेकिन यह सिर्फ खेती में ही हो सकता है कि आप गेहूँ के एक दाने से और अस्सी दाने उगा पाएं। सिर्फ खेती में ही आप इतना ज्यादा प्रॉफिट ले सकते हैं।”

इसलिए ईश्वर सबको खेती करने की सलाह देते हैं। अंत में, वह बस यही कहते हैं कि हर कोई उनकी तरह खेती में तकनीक के इस्तेमाल को नजदीक से देखने इजरायल नहीं जा सकता है। उनकी कोशिश अपने फार्म को उसी तरह विकसित करने की है ताकि किसान सभी तरह की नयी कृषि तकनीकों के बारे में यहीं पर सीख पाएं।

अगर आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है तो ईश्वर पिंडोरिया से hemkund.horticulture@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें: MBA ग्रैजुएट ने खेती को बनाया बिज़नेस, 22 कामगारों को दिया रोज़गार, हर महीने देते हैं सैलरी

मूल लेख: जोविटा अरान्हा

संपादन – जी. एन झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X