भुवनेश्वर में अपना खुद का फैशन ब्रांड, 'Lady Ben' चलाने वाली बेनोरिटा दाश शहर भर के दर्जी, बुटीक हाउस और कपड़ा फैक्ट्री में बचने वाले वेस्ट कपड़ो को इकट्ठा करके नयी-नयी चीज़ें बनाती हैं। उनके बनाए 'सस्टेनेबल' प्रोडक्ट जैसे बैग, ज्वेलरी, ड्रेस, कुशन कवर आदि की शहर में खूब मांग है।
डिवीज़नल वन अधिकारी के रूप में ओडिशा की सस्मिता लेंका ने अथागढ़ और खुनपुनि के जंगलों में पैंगोलिन तस्करों के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में मदद की, और 28 तस्करों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए, 5 पैंगोलिनों को बचाया।
उड़ीसा में आये साइक्लोन फोनी ने राज्य के कई शहरों और तटीय इलाकों को तहस-नहस किया है। फ़िलहाल प्रशासन और लोग, फिर से स्थिति को सामान्य करने में जुटे हुए हैं। भुवनेश्वर के कैपीटल अस्पताल में 11 स्टाफ सदस्यों ने मिलकर 22 नवजात बच्चों की जान बचायी।