सुजाता और तान्या विश्वास का दूर-दूर तक कपड़ों और फैशन की दुनिया से कोई संबंध नहीं था। लेकिन साड़ियों से प्रेम इतना गहरा था कि दोनों ने अपनी कॉरपोरेट नौकरियां छोड़, 'Suta' ब्रांड बनाया है। यहां खूबसूरत साड़ियां तो बनती ही हैं, साथ ही बुनकरों को भी सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है।