महाराष्ट्र के बीड के रहनेवाले किसान के बेटे वैभव तिड़के ने उपज को बर्बाद होने से बचाने और शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए बनाया सोलर ड्रायर और खड़ा कर दिया करोड़ों का बिज़नेस।
महाराष्ट्र के बीड जिले के नंदगौल गाँव के रहने वाले संदीप गिते ने विपरीत परिस्थितियों में पपीता-तरबूज की जैविक खेती शुरू की, जिससे कि उन्होंने 7 महीने में 3 लाख की कमाई कर ली। इससे प्रेरित होकर गाँव के 50 अन्य किसानों ने भी फलों की खेती शुरू कर दी।