बरकस : हैदराबाद के सीने में अरब की विरासत!इतवारी घुमक्कड़ीBy अलका कौशिक28 Apr 2019 18:05 ISTअसल यमनी पकवानों का लुत्फ उठाना हो तो बरकस चले आइये। रमज़ान में इस बस्ती की रौनक के क्या कहने। हलीम और हरीस के जलवे देखते ही बनते हैं और सुलेमानी चाय की चुस्कियों के संग गपशप के लंबे दौर भी और लंबे खिंच जाते हैं!Read More