वायनाड के रहनेवाले बाबुराज ने जब गांव में अपने सपनों का घर बनाने के लिए जमीन खरीदी थी, तो योजना सिर्फ बेम्बू हाउस बनाने की थी। उन्हें क्या पता था कि वह एक तालाब के बीचों-बीच होगा। आज उनका तीन मंजिला घर न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि उनकी आमदनी का जरिया भी बन गया है।