पूर्णिया, बिहार के माँ-बेटे की जोड़ी, आशा अनुरागिनी और सत्यम् सुंदरम् ने पर्यावरण के प्रति अपने लगाव के कारण बैम्बू के बिज़नेस की शुरुआत की थी, लेकिन पैसों की तंगी की वजह से वे ज़्यादा मार्केटिंग नहीं कर पाए थे। पर आज उनके प्रोडक्ट्स देशभर में बिक रहे हैं, जिसका श्रेय वे @TheBetterIndia-Hindi में छपी कहानी को देते हैं।