अलीगढ़ के रहने वाले आमिर कुतुब, बहुत से सपने लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुँचे थे। लेकिन वहाँ उन्हें आजीविका के लिए, एयरपोर्ट पर सफाई कर्मचारी और अखबार बाँटने का काम करना पड़ा। उन्होंने हार मानने की बजाय, दिन-रात मेहनत कर, अपनी खुद की कंपनी शुरू की। जिसका टर्नओवर आज 10 करोड़ रुपए है।
हैदराबाद के सचिन दरबरवार ने अपनी पत्नी श्वेता दरबरवार के साथ मिलकर ‘सिंपली फ्रेश’ की स्थापना की है, जहाँ QR कोड प्रणाली से ग्राहक हर बार उपज खरीदने से पहले इसकी जांच कर सकता है।