जैविक खेती की एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेकर तमिलनाडु के सलाई अरुण के जीवन का मकसद ही बदल गया। महज 300 रुपये बैंक बैलेंस से शुरू करके उन्होंने आज 300 दुर्लभ सब्जियों का बीज बैंक बना दिया है। देश के इस बीज रक्षक किसान की कहानी आपको जरूर जाननी चाहिए।