गृहिणी ने सरकारी अस्पताल में उगाई सब्ज़ियां, ताकि मरीज़ों को मिले पोषक भोजनआन्ध्र प्रदेशBy निशा डागर23 Apr 2021 16:59 ISTआंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में रहने वाली, अनुराधा पेरला ने अपने घर पर तो 1000 से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए ही हैं, साथ ही, उन्होंने एक अस्पताल में भी सब्ज़ियां उगाई हैं, जिनसे मरीजों के साथ आये परिजनों के लिए भी खाना बनाया जाता है। Read More