कविता बलूनी और उनके पति हिमांशु शायद भारत के पहले दंपत्ति हैं, जिन्होंने Down Syndrome से ग्रसित एक बच्ची को गोद लिया है। अमेरिका में रहते हुए उन्हें ऐसे बहुत बच्चों से मिलने का मौका मिला और फिर उन्होंने तय किया कि ऐसी ही कोई बच्ची गोद लेंगें।
Maharashtra में पुणे की रहने वाली 42 वर्षीय अमिता मराठे ने साल 2013 में एक बच्ची गोद ली है। उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन वे बच्चा गोद लेना चाहती थीं। उनके इस फ़ैसले में उनके परिवार ने उनका पूरा योगदान दिया।