गुजरात के वन विभाग में काम करने वाले कनुभाई करकर, बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। अपने दिमाग का सुन्दर इस्तेमाल करके, उन्होंने घर बैठे कई आविष्कार किए हैं। हाल में, उन्होंने एक फोल्डिंग खटिया बनाई है, जो आपकी जरूरत के अनुसार आराम से बड़ी और छोटी बन सकती है।