दिल्ली निवासी अलगरत्नम नटराजन को आज लोग 'मटका मैन' के नाम से भी जानते हैं। वे हर रोज साउथ दिल्ली में अनगिनत गरीब और जरुरतमंदों की प्यास बुझाते हैं। उन्होंने यहाँ के अलग-अलग इलाकों में लगभग 80 मटके लगवाए हैं और हर सुबह जाकर इन सारे मटकों को स्वच्छ और पीने योग्य पानी से भरते हैं।