एशियाई खेलों में 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने एयर पिस्तौल (10 मीटर) में गोल्ड मेडल जीता है। उनकी जीत ने उत्तर-प्रदेश के बाघपत ज़िले के बिनौली में वीर शाहमल राइफल क्लब की अनोखी कहानी से आज सबको रूबरू करवाया है। यहीं पर साल 2015 में 13 वर्षीय सौरभ ने ट्रेनिंग ली थी। सौरभ एक गन्ना किसान के बेटे हैं।