5 फरवरी 1916 में बिहार के मैगरा गाँव में जन्में जानकी वल्लभ शास्त्री को जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत, सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' एवं कवयित्री महादेवी वर्मा के बाद छायावाद युग का पांचवा महत्वपूर्ण रचनाकार माना जाता है। उनका पहला गीत 'किसने बाँसुरी बजाई' बहुत लोकप्रिय हुआ था।