केरल में इडुक्की जिले के नेदुमग्न्दम पंचायत ने हाल ही में, लगभग 4200 किलोग्राम रीसाइकल्ड प्लास्टिक कचरे को तारकोल बनाने वाली कंपनियों को बेचकर लगभग 63000 रूपये की कमाई की है। इस रीसाइकल्ड प्लास्टिक को तारकोल के साथ मिलाकर सड़क बनाने के लिए 'क्लीन केरल कंपनी' द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।