Powered by

Home घर हो तो ऐसा आर्मी कपल जिन्होंने बंजर ज़मीन पर बना दिया हरा-भरा होमस्टे

आर्मी कपल जिन्होंने बंजर ज़मीन पर बना दिया हरा-भरा होमस्टे

जहाँ कभी केवल कांटें उगते थे, उस ज़मीन पर आज बसा है हरियाली से घिरा देवरा होमस्टे! यह नतीजा है दिल्ली के रहने वाले मेजर दुर्गा दास और उनकी पत्नी ज्योति जसोल की मेहनत और जज़्बे का। 1994 में इस कपल ने अपने सपने को जीने का फैसला किया और आज वे देश-विदेश से आने वाले कई मेहमानों का अपने यहाँ स्वागत करते हैं; उन्हें हेरिटेज कुकिंग सिखाते हैं। इसके अलावा मेहमानों को बर्ड वॉचिंग, विलेज टूर जैसे कमाल के अनुभव कराते हैं।

New Update
आर्मी कपल जिन्होंने बंजर ज़मीन पर बना दिया हरा-भरा होमस्टे

भारत का 'सफेद शहर' उदयपुर अपनी समृद्ध संस्कृति और खूबसूरती के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। अगर आप दिल्ली से उदयपुर के लिए निकलते हैं तो रास्ते में आपको पहाड़, घाटियां, रेगिस्तान रंग-बिरंगे गाँवों के मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे, प्यार हो जाएगा।

साल 1994 में दिल्ली के रहने वाले मेजर दुर्गा दास और उनकी पत्नी ज्योति जसोल भी उदयपुर के लिए ऐसी एक रोड ट्रिप पर निकले थे और फिर यहीं के होकर रह गए।

Major Durga Das & Jyoti Jasol
मेजर दुर्गा दास और ज्योति जसोल

ज्योति बताती हैं कि वे अपना एक घर बनाना चाहते थे और इसे उन्होंने उदयपुर में बनाने का फैसला किया और यहाँ ढाई एकड़ की एक ज़मीन खरीदी।

आर्मी छोड़ शुरू किया होमस्टे

हमेशा से देश और पर्यावरण, दोनों की सेवा की चाह रखने वाले मेजर दुर्गा दास ने 13 सालों की सर्विस के बाद आर्मी छोड़ इस ज़मीन पर अपने सपनों का आशियाना बनाना शुरू किया। इसे उन्होंने 'देवरा' नाम दिया।

ज्योति ने भी दिल्ली में अपनी अच्छी-खासी मैनेजर की नौकरी छोड़कर यहीं बस जाने का फैसला किया। उन्होंने सबसे पहले
इस ज़मीन को उपजाऊ बनाने के लिए काम करना शुरू किया।

सालों की मेहनत और जीवन के कई उतार-चढ़ाव के बीच आखिरकार उन्होंने इसे हरी-भरी धरोहर में बदल दिया और यहाँ गेहूं, मौसमी सब्जियां, ज्वार, मेथी, आंवला, जामुन, अमरूद जैसे कई किस्म के पेड़ लगाए।

उदयपुर की शान है देवरा होमस्टे

2004 में मेजर और ज्योति ने यहाँ अपने पहले मेहमान का स्वागत किया।

कभी तीन कमरों से शुरू हुए इस हेरिटेज होमस्टे में आज मेहमानों के लिए दस आलिशान कमरे हैं। यहाँ ज्योति अपने मेहमानों को न केवल चूल्हे पर पका स्वादिष्ट खाना खिलाती हैं; बल्कि उनके लिए हेरिटेज कुकिंग क्लासेस भी चलाती हैं।

चारों ओर हरियाली और लिली पॉन्ड से घिरी उदयपुर की इस जगह में आप अपने परिवार और पालतू जानवर के साथ भी शांति और सुकून भरा समय बिताने आ सकते हैं।

यह भी देखें- प्रकृति से जोड़ता कोंकणी होमस्टे, है हज़ारों तितलियों का घर