वीडियो : गली क्रिकेट में धूम मचाते क्रिकेट के भगवान् 'सचिन तेंदुलकर'!

वीडियो : गली क्रिकेट में धूम मचाते क्रिकेट के भगवान् 'सचिन तेंदुलकर'!

क्रिकेट का जादू तो आज भी हम भारतीयों के सर चढ़ कर बोलता है, पर एक चीज़ की कमी है जो हम सबको आज के क्रिकेट में खलती है! वो है सचिन की बल्लेबाज़ी! (Sachin Gully Cricket Video)

वो धुआंदार छक्के की बारिश, वो 'सचिन..... सचिन' से गूंजता स्टेडियम! सचिन की तो हर बात निराली थी। इसीलिए तो उन्हें 'गॉड ऑफ़ क्रिकेट' याने क्रिकेट का भगवान् कहा जाता है।

पर सचिन की भी शुरुआत वही से हुई थी जहा से हमारे देश का हर बच्चा क्रिकेट खेलने की शुरुआत करता है।  जी हाँ! हम बात कर रहे है गली- क्रिकेट की!

हाल ही में एक बार फिर सचिन को गली क्रिकेट खेलते देखा गया और क्यूंकि सचिन जो भी करते है वो ख़ास होता है इसलिए ये वीडियो भी ख़ास बन गया और सोशल मिडिया पर इसने धूम मचा दी!

आईये आप भी मज़ा लीजिये सचिन की गली क्रिकेट (Sachin Gully Cricket Video) का -

FEATURED IMAGE COURTESY: FLICKR
Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe