Powered by

Home खेल झारखंड के आदिवासी किसान के बेटे 'गोरा हो' ने एशिया कप आर्चरी में जीता गोल्ड!

झारखंड के आदिवासी किसान के बेटे 'गोरा हो' ने एशिया कप आर्चरी में जीता गोल्ड!

New Update
झारखंड के आदिवासी किसान के बेटे 'गोरा हो' ने एशिया कप आर्चरी में जीता गोल्ड!

गोरा हो (Gora Ho) की कहानी आधुनिक युग के एकलव्य जैसी हैं! पर हमे गर्व है कि आज के एकलव्य को आगे बढ़ने का पूरा मौक़ा मिल रहा है!

झारखंड के एक आदिवासी किसान परिवार से आने वाले गोरा ने बैंकॉक में आयोजित एशिया कप स्टेज आई आर्चरी मीट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

Gora Ho

इस मेडल को पाने में गोरा तीन सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। गोरा ने अपने पार्टनर आकाश और गौरव के साथ मिलकर यह उपलब्धि हासिल की। इन तीनों खिलाड़ियों ने मंगोलिया को हराकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

#खेल #स्पोर्ट्स