23 साल के चंदन वर्मा ने सेरेब्रल पाल्सी से लड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, वह 10 किमी मैराथन में रेगुलर एथलीट्स को पछाड़ते हुए ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं ।
राजस्थान के चंदन ने 11 साल की उम्र में चलना शुरू किया और 15 साल की उम्र में बोलना। सिंगल पैरेंट होते हुए भी उनकी माँ ने हार नहीं मानी, स्कूल में दूसरे बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे। जब चंदन कक्षा 10वीं में फेल हो गए तब माँ ने हौसला बढ़ाया और चंदन ने एक ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन किया, यहीं पहली बार उन्हें सेरेब्रल पाल्सी होने का पता चला और यह भी कि वह Running में काफी अच्छे हैं ।
दिन-रात कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग से जल्द ही उन्होंने कई दौड़ में कई मेडल जीते। चंदन ने 40 से ज्यादा इंटरनेशनल और नेशनल टूर्नामेंट जीते हैं, मेहनत से चुनौतियों को हराकर अपना मुकाम बनाने वाले चंदन हम सबके लिए मिसाल हैं।