Powered by

Home अनुभव #अनुभव : "चलते-चलते ही मरना है"; क्योंकि जीना इसी का नाम है!

#अनुभव : "चलते-चलते ही मरना है"; क्योंकि जीना इसी का नाम है!

New Update
#अनुभव : "चलते-चलते ही मरना है"; क्योंकि जीना इसी का नाम है!

"तीन महीने बाद मैं 100 साल की हो जाऊंगी और मेरे जन्मदिन पर मेरी बेटी मेरे लिए खीर बनाएगी! किसी भी इंसान के लिए इतनी लंबी ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता... मैंने बहुत कुछ देखा है। मैंने मेरे दोनों बेटों की मौत देखी है, एक शराबी था और दूसरे को दिल का दौरा पड़ा। पर फिर भी, ज़िंदगी चलती रहती है। इसलिए, अगर कोई कुछ कर सकता है, तो वह है आगे बढ़ते रहना। हमेशा याद रखो, 'चलते- चलते ही मरना है!'"


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें [email protected] पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।