Powered by

Home बात पते की ISRO Free Training Course: वेल्डर, टर्नर और मशीनिस्ट के लिए इसरो से लीजिए मुफ्त ट्रेनिंग

ISRO Free Training Course: वेल्डर, टर्नर और मशीनिस्ट के लिए इसरो से लीजिए मुफ्त ट्रेनिंग

ISRO ने ‘एयरोस्पेस वैल्डिंग ऐंड सीएनसी मशीनिंग' में एक महीने के Free Training Course के लिए अधिसूचना जारी की है।

New Update
ISRO Free Training Course: वेल्डर, टर्नर और मशीनिस्ट के लिए इसरो से लीजिए मुफ्त ट्रेनिंग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने ‘एयरोस्पेस वैल्डिंग ऐंड सीएनसी मशीनिंग' (Aerospace Welding and CNC Machining) में एक महीने के फ्री-ट्रेनिंग कोर्स (ISRO Free Training Course) के लिए अधिसूचना जारी की है। यह आवासीय कौशल विकास कार्यक्रम, हाल ही में शुरू हुए इसरो की नए संगठन, ‘न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड' (NSIL) ने ‘नैशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट' (NSTI) के साथ मिलकर शुरू किया है। 

यह फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम 22 मार्च 2021 से 23 अप्रैल 2021 तक चलेगा। 

ISRO Free Training Course
Rep Image

कौन कर सकता है आवेदन: 

  • उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरुरी है। 
  • उम्मीदवार के पास फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट और वेल्डर ट्रेड में नैशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) या नैशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट (NAC) होना चाहिए, कार्यनुभव के साथ या कार्यनुभव के बिना। 
  • एक मार्च 2021 तक उम्मीदवार की उम्र 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2021 है। 

कैसे करें आवेदन:

इस फ्री ट्रेनिंग कोर्स (ISRO Free Training Course) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

जरुरी बातें:

  • यह ट्रेनिंग प्रोग्राम यशवंतपुर, बेंगलुरु के एनएसटीआइ कैंपस में करवाया जायेगा। 
  • इस कोर्स की कोई फीस नहीं है। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों के रहने की व्यवस्था भी संगठन द्वारा ही की जाएगी और यदि वे किसी दूसरे शहर या राज्य से यात्रा कर रहे हैं तो उम्मीदवार को अपने द्वितीय श्रेणी के ट्रेन टिकट का खर्च भी मिलेगा।

संपादन - प्रीति महावर

मूल लेख: रौशनी मुथुकुमार

यह भी पढ़ें: NABARD Recruitment 2021: नाबार्ड में निकली भर्ती, 3.75 लाख रु तक होगा मासिक वेतन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।