Post Office Recruitment 2020: डाक विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन

आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है और चयन दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा! #Jobs

Post Office Recruitment 2020: डाक विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने ओडिशा और तमिल नाडु पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार डाक विभाग के एप्लीकेशन पोर्टल, appost.in पर विज्ञापनों को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं और दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

दोनों ही पोस्टल सर्किल के लिए आवेदन 1 सितंबर 2020 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2020 है।

ओडिशा पोस्टल सर्किल/Odisha Postal Circle

पद का नाम: ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, डाक सेवक

पदों की संख्या: 2060

शैक्षिक योग्यता:

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास।
  • दसवीं कक्षा में गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा (उडिया) का विषय पढ़ा हुआ हो।

आयु सीमा: 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच।

वेतनमान:

  • 12, 000 रुपये से 14, 000 रुपये प्रतिमाह (ब्रांच पोस्टमास्टर)
  • 10, 000 रुपये से 12, 000 रुपये प्रतिमाह (असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक)

पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें: https://static-cdn.publive.online/hindi-betterindia/media/pdf_files/gdsonline/NotificationsOdisha-16_Cycle3.pdf

रजिस्टर करने के लिए यहाँ करें क्लिक: https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p1/Registration_A.aspx

Post Office Recruitment 2020
India Post office

तमिल नाडु पोस्टल सर्किल/Tamilnadu Postal Circle

पद का नाम: ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक

पदों की संख्या: 3162

शैक्षिक योग्यता: 

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास।
  • दसवीं कक्षा में गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा (तमिल) का विषय पढ़ा हुआ हो।

आयु सीमा: 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच

वेतनमान:

  • 12, 000 रुपये से 14, 000 रुपये प्रतिमाह (ब्रांच पोस्टमास्टर)
  • 10, 000 रुपये से 12, 000 रुपये प्रतिमाह (असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक)

पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ेhttps://static-cdn.publive.online/hindi-betterindia/media/pdf_files/gdsonline/NotificationsTamilnadu-19_Cycle3.pdf

आवेदन करने के लिए क्लिक करें: https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p1/Registration_A.aspx

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। साथ ही, अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को साइकिल, स्कूटर या बाइक आदि चलाना आता हो। कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग होनी भी ज़रूरी है। अन्य दिशा-निर्देशों के लिए सभी अभ्यर्थी विज्ञापन अवश्य पढ़ें ताकि आवेदन करते समय कोई गलती न हो!

कवर फोटो


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe