किन्नरों का स्कूल गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा

किन्नर होने की वजह से सुमी को 14 साल की छोटी उम्र में घर छोड़ना पड़ा, पढ़ाई छोड़नी पड़ी। उनकी जिंदगी स्टेशन पर संघर्ष और शोषण का सामना करते हुए बीती, लेकिन आज वही सुमी अपनी जिंदगी के गहरे अंधेरों से लड़कर गरीब बच्चों की जिंदगी में शिक्षा की रोशनी ला रही हैं।

किन्नरों का स्कूल गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा

सालों पहले जब सुमी दास ने जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल खोला तो लोगों ने कहा, यह तो हिजड़ों का स्कूल है यहां क्या पढ़ाई होगी? लेकिन लोगों की ऐसी बातें सुनने के बाद सुमी दास पीछे नहीं हटीं। क्योंकि वह जानती थीं, बदलाव सिर्फ शिक्षा के दम पर ही आ सकता है। 

जैसा कि उनके जीवन में हुआ था। 14 साल की उम्र में सुमी को अपना घर छोड़ना पड़ा था क्योंकि वह एक किन्नर थीं। घर से निकलने के बाद कोलकाता का न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन उनका घर बन गया था। पेट भरने के लिए उन्होंने सेक्स वर्कर का काम भी किया। लेकिन ट्रांसजेंडर के लिए काम करने वाली एक संस्था की मदद से उन्हें फिर से पढ़ने का मौका मिला और यहीं से आया उनके जीवन में बदलाव।

 जिसके बाद सुमी ने ट्रांसजेंडर के लिए दूसरे रोजगार के अवसर खोजना शुरूकिया और ‘‘मैत्री संजोग’ नाम से सोसाइटी भी बनाई। लेकिन जल्द ही वह समझ गईं कि समाज में बदलाव लाने के लिए गरीब बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है। इसी मकसद से शुरू हुआ उनका स्कूल ‘मैत्री संजोग गुरुकुल’। 

school for needy kids by Sumi Das

उनका उद्देश्य है कि ये बच्चे बड़े होकर अच्छे कॉलेज में पढ़ें बड़े अधिकारी बनें और एक दिन गर्व से कहें कि उन लोगों ने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के हाथों से खाना खाया या उनके साथ ही वह बड़े हुए हैं। 

इस तरह से ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में एक सामान्य नज़रो से देखा जाएगा उनके आस-पास होने लोगों अजीब नहीं लगेगा। आज सुमी और दूसरे ट्रांसजेंडर मिलकर इस गुरुकुल में 29 गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ फ्री भोजन, खेल-कूद और संगीत सिखाने का काम कर रहे हैं।  

सुमी का साथ देकर आप भी गरीब बच्चों की शिक्षा और ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज के और करीब लाने में मदद कर सकते हैं। 

अपनी मदद उन तक पहुंचाने के लिए आप उन्हें पर 70634 18696 संपर्क करें।  

यह भी पढ़ें- कार को बनाया लैब, घर-घर तक पहुंचा रहे विज्ञान

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe