Powered by

Home अनमोल इंडियंस IRS बनने के बावजूद, नौकरी छोड़ देते हैं Free UPSC Coaching

IRS बनने के बावजूद, नौकरी छोड़ देते हैं Free UPSC Coaching

दस सालों तक सिविल सर्विस करने के बाद रवि कपूर ने नौकरी छोड़कर UPSC Aspirants को परीक्षा की तैयारी में मदद करना शुरू किया और वो भी बिना किसी फीस के! आज वह लाखों बच्चों को UPSC परीक्षा के जुड़े टिप्स दे चुके हैं।

New Update
IRS बनने के बावजूद, नौकरी छोड़ देते हैं Free UPSC Coaching

एक बॉडीबिल्डर, पॉवरलिफ्टर, मेडल होल्डर, एक IRS अधिकारी और अब लाखों UPSC उम्मीदवारों के लिए गुरु, रवि कपूर ने अपने जीवन में कई भूमिकाएं निभाईं। लेकिन जब उनके मार्गदर्शन से छात्रों ने UPSC क्लियर किया; तो यह उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। 

देश में लाखों बच्चों का सपना होता है UPSC पास करना। लेकिन रवि कपूर एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने UPSC क्रैक करके सिविल सर्विस नौकरी की; और अब उसे छोड़कर UPSC के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। 

"अगर मैं कर सकता हूँ तो आप भी ज़रूर कर सकते हैं" 

IRS रवि का जन्म दिल्ली के एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था और उनके पास कोई खास शैक्षणिक उपलब्धियां नहीं थीं। वह एक शर्मीले बच्चे थे जिसका पढ़ाई में बिलकुल मन नहीं लगता था। उन्हें केवल एक चीज़ पसंद थी- वह था खेल-कूद। 

हालांकि स्कूल पास करने के बाद, परिवार के दबाव और ज़िम्मेदारियों के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया। लेकिन लगभग एक साल बाद उन्हें एहसास हो गया कि यह वह जीवन में कुछ और करना चाहते हैं; इसलिए उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। उनको जुनून था तो बस एक बॉडीबिल्डर बनने का

रवि के अनुसार, अगर वह UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफल हो सकते हैं, तो कोई भी ऐसा कर सकता है! और वह ऐसा करने में दूसरों की मदद करना चाहते हैं। 

Bodybuilder turned IRS officer and mentor, Ravi Kapoor
Ex-IRS रवि कपूर

बॉडीबिल्डिंग से UPSC तक का सफ़र

साल 2006 में उन्होंने बॉडीबिल्डिंग और पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप व कम्पटीशन में हिस्सा लेना शुरू किया और एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। वह 2008 में मिस्टर दिल्ली भी बने। 

इसके बाद रवि ने दिल्ली रग्बी क्लब के लिए खेलना शुरू किया; लेकिन एक मैच के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई और वह 21 दिनों तक बेड से उठ तक नहीं पाए। जैसे ही उन्हें लगा कि उनका स्पोर्ट्स करियर शायद ख़त्म हो चुका है, तो रवि ने हिम्मत रखते हुए एक बार फिर अपने भविष्य को संवारने का निर्णय ले लिया। 

खेलना छोड़कर, अब उन्होंने पढ़ना शुरू किया और UPSC की तैयारी में जुट गए। 

छात्रों के मार्गदर्शक हैं Ex-IRS रवि कपूर

साल 2009 के अपने पहले ही एटेम्पट में उन्होंने UPSC क्लियर तो किया; लेकिन बहुत अच्छी रैंक ना आने की वजह से अगले साल फिर से परीक्षा दी और इस बार AIR 454 लाकर IRS अफसर बन गए।

रवि कपूर लगातार अपने पद पर काम करने के साथ UPSC उम्मीदवारों की मदद भी करते रहे। उन्होंने अपने अनुभवों से 'द अल्टीमेट चीट बुक'  नाम से एक किताब भी लिखी, जो छात्रों के बीच ऐसी हिट हुई कि उनका मेल इनबॉक्स UPSC एस्पिरेंट्स के ढे़रों सवालो से भर गया।

सवालों का सिलसिला ऐसा बढ़ा कि उन्होंने नौकरी छोड़कर बच्चों के लिए फ्री मेंटरशिप प्रोग्राम की शुरुआत करने का फैसला किया। जिसका फायदा आज देश के लाखों बच्चों को मिल रहा है।  

अब तक रवि कपूर ने लाखों UPSC उम्मीदवारों को मुफ्त मेंटरशिप दी है, जिनमें से कई परीक्षा पास कर IAS-IPS अफसर भी बने हैं। वह बच्चों को लॉन्ग टाइम कमिटमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंज और मोटिवेटेड रहना सिखाने के अलावा, और भी कई महत्वपूर्ण टिप्स देते हैं। 

तो अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो Ex-IRS रवि कपूर से जुड़कर पा सकते हैं सफलता की चाबी।

यह भी पढ़ें- पिता 25 साल से लगा रहे चाट-पकौड़ी का ठेला, बेटी मेहनत के दमपर UPSC में AIR 93 लाकर बनी IAS