Powered by

Home अनमोल इंडियंस कभी खाने के लिए कूड़ा बीनने वाली लिलिमा, आज शेफ बनकर लोगों को परोस रहीं यूरोपियन खाना

कभी खाने के लिए कूड़ा बीनने वाली लिलिमा, आज शेफ बनकर लोगों को परोस रहीं यूरोपियन खाना

दिल्ली के एक शानदार यूरोपियन रेस्टोरेंट की शेफ लिलिमा खान कभी सड़क पर रहती थीं और पूरा दिन कचरा बीनकर खाना खाती थीं।

New Update
chef Lilyma khan

"सफ़र में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है..अगर कोई रास्ता रोक, तो जुर्रत और बढ़ती है।"

आज कहानी ऐसी ही हिम्मत और हौसलों वाली लड़की 'लिलिमा खान' की। दिल्ली की लिलिमा कभी सड़को पर रहती थीं और सड़क का कूड़ा बीनकर खाना खाती थीं। लेकिन आज वह शहर के एक फैंसी यूरोपियन रेस्टोरेंट की एग्जीक्यूटिव शेफ हैं। सफलता का यह मुकाम हासिल करना उनके लिए किसी बड़े सपने के पुरे होने जैसा था। उन्होंने सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत से अपने जैसे कई युवाओं के लिए मिसाल कायम की है। उनकी पूरी कहानी सुनकर आप भी यह बात जरूर मानेंगे।  

एक गरीब परिवार में जन्मी लिलिमा महज चार साल की थीं, जब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। जिसके बाद वह अपने बड़े भाई के साथ रहती थीं लेकिन उनके ऊपर दुखों का पहाड़ तब टुटा, जब नशे की हालत में उनके भाई ने उनके घर को भी बेच दिया।  

इसके बाद वह छोटी सी उम्र में सड़क पर रहने को मजबूत हो गईं। वह बताती हैं कि उन्हें खाना और सोने के लिए छत के लिए दिन भर सड़क पर कूड़ा बीनना पड़ता था। शिक्षा और स्कूल से तो मानो उनका कोई लेना-देना ही नहीं था।  

मुश्किलें अभी और थीं.... 

कुछ साल सड़क पर यूँही गुजारने के बाद उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव की शुरू तब हुई जब उन्हें एक संस्था की मदद से रहने को स्थायी छत मिली। एनजीओ में आने के बाद उन्हें पढ़ना लिखना सिखाया गया। इसके बाद वह स्कूल में भी दाखिल हुई और पढ़ाई करना शुरू किया। लेकिन जीवन की मुश्किलें अभी ख़त्म नहीं हुई थी। जैसे ही लिलिमा की जिंदगी पटरी पर आई, उनकी एक मौसी उनको संस्था से निकालकर अपने घर ले गईं।  

परिवार के पास रहकर वह खुश तो थीं लेकिन जल्द ही उनके रिश्तेदार उनसे मजदूरी कराने लगें, इतना ही नहीं उन्हें काम न करने पर मारा-पीटा भी जाता था। ऐसे में उनके भाई ने लिलिमा की मदद की और उन्हें दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित के Kilkari Rainbow Home में भेज दिया। जहां लिलिमा करीबन 18 साल तक रहीं। यहाँ उन्होंने फिर से पढ़ना-लिखना और अपने लिया सपने देखना शुरू किया।  

और इस तरह लिलिमा बनी शेफ

Chef Lilyma Khan
Chef Lilyma Khan

लिलिमा बताती हैं कि जब वह किलकारी रेनबो होम में रह रही थीं तब उन्हें Creative Services Support Group (CSSG) का पता चला था। यह ग्रुप 18 साल से बड़े बच्चों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है। इस ग्रुप की मदद से बच्चों को अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलता है, जिसमें वे आगे चलकर अपना करियर बना सकें।  

ऐसे ही एक CSSG ग्रुप की मदद से लिलिमा को दिल्ली की एक रेस्टोरेंट में शेफ की ट्रेनिंग करने का मौका मिला। इस मौके को उन्होंने बखूबी इस्तेमाल किया और अपनी मेहनत के दम अपनी काबिलियत साबित करके दिखाई। लिलिमा ने आज शेफ बनकर इस क्षेत्र में ऐसा मुकाम हासिल किया है कि आज वह 30-40 लोगों के टीम की लीडर हैं। और खाने के शौकीनों को अपने हाथों से बना जायका परोस रही हैं।  

सच, लिलिमा की यह कहानी साबित करती है कि आपका भविष्य बनाने में आपके हालात नहीं बल्कि आपकी कोशिशें ज़्यादा मायने रखती हैं।

यह भी देखेंः  ‘नशा करने से भूख नहीं लगती’ नशे के चंगुल से निकालकर संवार रही हैं बचपन

Tags: lilyma khan rag picker to chef rags to riches Rag pickers अच्छी ख़बरें पॉजिटिव ख़बरें Inspirational Story Inspirational