खेती में 40%पानी की खपत कम करता है यह आविष्कार

"एक बार दो महीने मेहनत करके मेरे पिता ने मक्के के बीज बोए, खाद डाला,पौधे भी हुए लेकिन समय पर बारिश नहीं हुई तो पूरी फसल बर्बाद हो गयी। तब पापा ने मुझसे कहा कि बेटा आगे जाकर कुछ ऐसी पढ़ाई करो जिससे हमारी ये समस्या ख़त्म हो सकें। तब से मैंने इसके बारे कुछ करने का ठान ली।"

खेती में 40%पानी की खपत कम करता है यह आविष्कार

कैसा हो अगर खेती में पानी की खपत 40% तक कम हो जाए और पैदावार 15% बढ़ जाएं? राजस्थान के किसान पिता के बेटे नारायण लाल गुर्जर ने किया है यह कमाल का आविष्कार, उन्होंने बनाया है एक ऑर्गनिक पॉलीमर।


बचपन में एक बार पानी की किल्ल्त की वजह से उनके पिता की मक्के की पूरीफसल बर्बाद हो गयी थी। परिवार को काफी आर्थिक दिक्क्त का सामना भी करना पड़ा। तभी से नारायण ने पानी की दिक्कत का उपाय खोजना शुरू कर दिया। वह बताते हैं, "मेरे पापा ने उस टाइम बोला तुम इस तरह की आगे जाकर पढ़ाई करों कि हमारी जो पानी की समस्या है उसका समाधान निकल सके।"
हालांकि Drip Irrigation और Sprinkler जैसी सुविधाएं हैं लेकिन जहां पानी ही नहीं वहां का किसान क्या करेगा? काफी रिसर्च करने पर नारायण को Polymer Fertilizer के बारे में पता चला। लेकिन बाजार में मिलने वाले सभी Polymer Fertilizer केमिकल Based थे। ऐसे में नारायण ने इसका Organic विकल्प खोजने का फैसला किया।

इस तरह वह लगभग तीन साल तक रिसर्च करते रहें और तब तीन साल के बाद पता लगा कि जो Orange के Peel हैं उसके अंदर जो Pactine होता है, उससे ऑर्गनिक पॉलीमर बनाया जा सकता है। अपने Organic Polymer को उन्होंने उदयपुर के Maharana Pratap University of Agriculture में टेस्ट कराया और पढ़ाई के साथ ही Fasal Amrit Organic Fertilizer नाम से एक स्टार्टअप शुरू कर दिया।


आज संतरे के छिलकों से बना उनका Organic Polymer भारत के साथ-साथ जापान से भी Certified है और दुनियाभर के 30000 किसानों के काम आ रहा है। नारायण के आविष्कार ने साबित किया कि खेती की हर समस्या का हल प्रकृति के पास ही है बस जरूरत है केमिकल के बजाय Eco-Friendly विकल्प खोजने की। अगर आप भी सहमत हैं तो जरूर स्टोरी को जरूर शेयर करें।

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe