Powered by

Home आविष्कार बच्चों के साथ बढ़ेंगे उनके जूते भी, पुणे के सत्यजीत मित्तल का आविष्कार

बच्चों के साथ बढ़ेंगे उनके जूते भी, पुणे के सत्यजीत मित्तल का आविष्कार

पुणे के सत्यजीत मित्तल के बनाए जूते, आपके बच्चों के साथ-साथ बढ़ते हैं और उन्हें तीन साइज़ तक फिट आ जाते हैं।

New Update
Aretto shoe

अक्सर लोग अपने बढ़ते बच्चों के लिए एक साइज बड़े जूते लेते हैं ताकि एक-दो साल तक आराम से इस्तेमाल कर सकें। ऐसे में बच्चों को कभी ढीले तो कभी टाइट जूतों से काम चलाना पड़ता है। इसी वजह से माता-पिता बच्चों के लिए महंगे विकल्प के बारे में भी नहीं सोचते।  आपकी इसी परेशानी  का समाधान खोजा है, पुणे के सत्यजीत मित्तल ने।  

उनकी फुटवियर स्टार्टअप कम्पनी Aretto ने ऐसे जूते बनाएं हैं जो बच्चों के पैरों के साथ-साथ बढ़ते हैं और उन्हें तीन साइज तक फिट हो जाते हैं।  

दो साल पहले, जब 30 साल के सत्यजीत ने मार्केट रिसर्च की तो उन्हें पता चला कि भारत ही नहीं दुनियाभर में लोग इस समस्या से परेशान हैं। तब उन्होंने, अपनी बचपन की मित्र कृतिका लाल के साथ मिलकर कुछ नया बनाने की शुरुआत की।  

करीब दो साल की रिसर्च और कई डॉक्टर्स की राय लेकर उन्होंने पुणे में ही अपनी लैब में इन बेहतरीन जूतों को बनाने का काम शुरू किया।  

द बेटर इंडिया से बात करते हुए सत्यजीत ने बताया कि जैसे एक कली को फूल बनने में समय लगता है, और वह धीरे-धीरे बढ़ती है। ठीक उसी तकनीक का इस्तेमाल उन्होंने जूतों की सोल में किया है। वहीं इसके ऊपरी हिस्से में  3D फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी वजह से जूते बच्चे के पैर के अनुसार खुलते और बढ़ते हैं और तीन साइज़ तक आराम से फिट आ जाते हैं।  

पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं ये जूते 

उन्होंने अगस्त, 2022 में Aretto ब्रांड नाम से इसे बेचना शुरू किया था। सिर्फ एक साल के अंदर ही उन्हें बच्चों और माता-पिता से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वह इसे ऑनलाइन, ऑफलाइन और स्कूलों में कोलब्रेशन के ज़रिए बेच रहे हैं। 

अब सत्यजीत अपने इस इनोवेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन सहित 8 देशों में पेटेंट लेने की तैयारी भी कर रहे हैं। वह इस मेड इंडिया ब्रांड को दुनिया के अलग-अलग देशों में बेचकर, इसे एक ग्लोबल ब्रांड बनाना चाहते हैं। इन अनोखे जूतों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए आप Aretto के इंस्टाग्राम पेज पर संपर्क कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-तीन दोस्तों ने बनाया देश का पहला स्मार्ट कैलकुलेटर, छोटे दुकानदारों के लिए है वरदान