/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2024/06/Hindi-Thumbnail-19-1717590914.jpg)
शौक को पूरा करने के लिए 10वीं पास मकैनिक ने किया जुगाड़। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले
अली कुमैल की, जिन्होंने गांव में रहकर बनाया है लकड़ी और लोहे से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर। उन्होंने यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 40% लकड़ी और 60% लोहे का इस्तेमाल करके यह ट्रैक्टर बनाया है।
23 साल के कुमैल एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आर्थिक दिक्कतों के कारण उन्हें10वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। लेकिन अपने जुगाड़ू दिमाग से वह अक्सर कुछ न कुछ कमाल करते ही रहते थे।
कुमैल बचपन से कुछ बड़ा और अलग बनाने का सपना देखते थे लेकिन पैसों की कमी के कारण उनका यह सपना तब पूरा हुआ जब उन्होंने AC मैकेनिक का काम करना शुरू किया। अपने शौक को पूरा करने के लिए कुमैल ने अपनी कमाई से करीब 50 हजार रुपये जमा किए और नौकरी से समय निकालकर ट्रैक्टर बनाने का काम शुरू किया।
दिन रात की मेहनत और जुगाड़ से बना उनका ट्रैक्टर न सिर्फ उनके गांव बल्कि देशभर में लोगों को पसंद आ रहा हैं। कुमैल का ट्रेक्टर अब सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। हुनर हो तो वाह वाही जरूर मिलती है और कुमैल ने साबित कर दिखाया है।
इस अनोखे ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानने या इसे बनवाने के लिए आप कुमैल को सोशल मीडिया पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 4 sq ft जगह में 32 पौधे उगाए