दिल्ली के प्रदूषण से हुए परेशान तो बनाया देश का पहला AC एयर प्यूरीफायर

दिल्ली के रहने वाले रवि कौशिक, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बड़े हुए हैं। बचपन में ही उन्होंने इस समस्या के लिए कुछ करने का फैसला कर लिया था। आख़िरकार, साल 2020 में उन्होंने अपना वह सपना पूरा किया और घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए बनाया AC एयर प्यूरीफायर।

air purifier Airth

बाहर के दुषित पानी से बचने के लिए हम घर से अपनी पानी की बोतल तो ले जा सकते हैं, लेकिन प्रदूषित हवा से बचने के बेहद ही कम उपाय हैं हमारे पास। देश-दुनिया में ज्यादातर लोग आज प्रदूषित हवा के कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे हैं और इसे लेकर चिंतित हैं ।लेकिन गिने-चुने लोग ही इसके समाधान पर काम कर रहे हैं।  दिल्ली के रवि कौशिक उन्हीं चुनिंदा लोगों में से एक हैं। 

रवि ने बचपन से ही दिल्ली और आस-पास के वायु प्रदूषण को बढ़ते देखा है। उन्होंने देखा कि यह समस्या जितनी ज्यादा बड़ी है, इसके समाधान पर किया गया काम उतना ही कम।

हालांकि यह समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं बल्कि पुरे देश की थी। इसी सोच से प्रेरित होकर उन्होंने Aerosol science विषय के साथ IIT मुंबई में एडमिशन लिया। यहां पढ़ते हुए उन्होंने जाना कि घर के बाहर ही नहीं , घर के अंदर की हवा भी उतनी ही दूषित है। हालांकि बाजार में कई तरह के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं। लेकिन या तो महंगे होने की वजह से आम इंसान की पहुंच से दूर हैं , या फिर ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल करना ही भूल जाते हैं। ऐसे में वह कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनकर काम करे।

खोजा सस्ता और कारगर उपाय 

इसी सोच के साथ उन्होंने साल 2020 में पढ़ाई ख़त्म होते ही Aerosol science और माइक्रोबायोलॉजी, दोनों विषयों पर काम करना शुरू किया। करीब एक साल के बाद उन्होंने IIT कानपूर की मदद से एक छोटा और किफायती डिवाइस बनाकर तैयार किया जो AC से निकलने वाली हवा को साफ पूरी तरह से साफ कर देता है।

Ravi Kaushik founder Airth

उनका बनाया हुआ फ़िल्टर इस्तेमाल करने में भी बेहद आसान है और बिना बिजली की खपत के आपके एसी से निकलने वाली हवा को शुद्ध करने का काम करता है। वहीं IIT कानपूर में हुई रीसर्च में उन्होंने देखा कि यह प्यूरीफायर महज एक घंटे में हवा में मौजूद प्रदूषण को ख़त्म कर सकता है।  

साल 2023 में रवि ने, अपने स्टार्टअप Airth के तहत इस प्रोडक्ट को देश भर में बेचना शुरू किया। अपनी वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट की मदद से अब तक 100 से ज़्यादा प्यूरीफायर बेच चुके हैं। कीमत बात करें तो महंगे मशीनों की तुलना में यह प्यूरीफायर सिर्फ 2000 रुपय  में आता है। 

रवि अपने आविष्कार के ज़रिए हर घर की हवा को शुद्ध करने के प्रयास जुटे हैं। अगर आप उनके इस बेहतरीन आविष्कार के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो उन्हें https://airth.in/ पर संपर्क कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- पराली से बनाया थर्मोकोल, किसानों को दिलाया एक्स्ट्रा आय

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe