Powered by

Home आविष्कार चार दोस्तों का आविष्कार, अब घर पर Gym बनाना हुआ टीवी लगाने जितना आसान

चार दोस्तों का आविष्कार, अब घर पर Gym बनाना हुआ टीवी लगाने जितना आसान

चाहे आप अपार्टमेन्ट में रहते हों या पूरे परिवार के साथ, आपका खुद का Home Gym बनाने का सपना अब पूरा हो सकता है। आपके घर की एक दिवार पर महज 4x2 फ़ीट की जगह में फिट हो जाएगा यह जिम।

New Update
चार दोस्तों का आविष्कार, अब घर पर Gym बनाना हुआ टीवी लगाने जितना आसान

अगर आप अपने घर पर एक टीवी लगा सकते हैं तो अब आप एक होम जिम भी बना सकते हैं। जी हाँ यह बिल्कुल मुमकिन है, और यह मुमकिन बनाया है IIT दिल्ली के चार दोस्त अमन राय, अनुराग दानी, रोहित पटेल और अमल जॉर्ज ने।
इनकी बनाई Aroleap X मशीन घर की दीवार पर 4 x 2 फीट जगह लेती है और उन लोगों के लिए बड़े काम की चीज है जो जिम में पैसे तो भरते हैं लेकिन कभी एक्सरसाइज करने नहीं जा पाते।

इसे बनाने का आईडिया उन्हें तब आया जब वे कोरोना के समय अपने घर पर एक होम जिम बनाना चाहते थे। लेकिन Home Gym सेटअप करने का मार्केट में कोई भी आसान तरीका उन्हें नहीं मिला।ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों न हम ही एक ऐसी मशीन बनाए।

Aroleap X

उनकी बनाई मशीन पर आप लगभग वे सारी एक्सरसाइज कर सकते हैं जो आप एक Gym में करते हैं। कोरोना के समय इन Fitness Freak दोस्तों ने
Home Gym के बारे में रिसर्च करना शुरू किया। और करीब दो साल की मेहनत के बाद एक Wall-mounted तरीका खोज निकाला जिसकी मदद से आप कम जगह में 150 से भी ज्यादा तरह के एक्सरसाइज कर सकते हैं। यह एक Digital Weight technology पर आधारित है जिसका उनके पास इंडिया में पेटेंट भी है। आज देशभर में 300 से भी ज्यादा लोग Aroleap की Device इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस तरह अपनी खुद की फिटनेस जर्नी को बेहतर बनाने के लिए किया गया यह इनोवेशनआज कइयों के काम आ रहा है। इन चार दोस्तों की बनाई मशीन खरीदने के लिए यहां संपर्क करें।

यह भी देखें- 26 साल के युवक ने बनाई झटपट बिजली बनाने वाली पोर्टेबल पवन चक्की