इस Children’s Day पर, The Better India, बेंगलुरु के प्रवासी मजदूर बच्चों को स्कूल से जोड़ रहा है

बेंगलुरु के प्रवासी मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए स्कूल आम बात नहीं! उनके जीवन में, माता-पिता की मदद करना, दिन की मजदूरी कमाना या मिट्टी में खेलना, बिना किसी भविष्य के सपने, बिना किसी उम्मीद के।

Youtube Cover

बेंगलुरु के प्रवासी मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए स्कूल आम बात नहीं। उनके जीवन में माता-पिता की मदद करना, दिन की मजदूरी कमाना या मिट्टी में खेलना आम होता है—बिना किसी भविष्य के सपने, बिना किसी उम्मीद के।

लेकिन कोई है जो उम्मीद बन रहा है। पिछले 20 वर्षों से प्रगति चैरिटेबल ट्रस्ट इस कहानी को बदल रहा है। यह शिक्षा, भोजन, देखभाल और सपनों के लिए एक सुरक्षित जगह प्रदान करता है।

इस Children’s Day पर, The Better India, ट्रस्ट के साथ मिलकर, आपको मौका दे रहा है कि आप एक बच्चे की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल सकें।

सिर्फ ₹800 से एक बच्चे को उसका पहला स्कूल का दिन मिल सकता है—सीखने, खेलने और उस भविष्य की कल्पना करने का, जो उसे संघर्षों से आज़ाद कर सकता है।

आप बन सकते हैं वो वजह, जिसकी वजह से एक बच्चा कचरा उठाने की जिंदगी छोड़कर क्लासरूम में आए, डर छोड़कर उम्मीद पाए और निराशा छोड़कर अवसर पाए।

https://www.instagram.com/p/DRCr4RRgYqA/?img_index=1
https://www.instagram.com/p/DRCaQO3kokU/

https://www.instagram.com/p/DRBqmdcEmuP/

https://www.instagram.com/p/DQ6sdGZiGLA/

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe