Powered by

Home Impact द बेटर इंडिया की कहानी का असर, AC एयर प्यूरीफायर पहुंचा 3000 घरों तक

द बेटर इंडिया की कहानी का असर, AC एयर प्यूरीफायर पहुंचा 3000 घरों तक

द बेटर इंडिया की कहानी का असर- रवि कौशिक का बनाया AC एयर प्यूरीफायर पहुंचा 3000 घरों तक!

New Update
द बेटर इंडिया की कहानी का असर, AC एयर प्यूरीफायर पहुंचा 3000 घरों तक

'कहा जाता है कि कोई भी नवाचार जब तक आम आदमी से नहीं जुड़ता उसका कोई मोल नहीं होता। हमारे एसी एयर प्यूरीफायर तकनीक को लोगों तक पहुंचाने में द बेटर इंडिया में पब्लिश हुए वीडियो और प्रकाशित कहानी का बहुत बड़ा योगदान है।
हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हमारे प्रोडक्ट को 3000 से अधिक घरों में जगह मिली है, जो सकारात्मक प्रभाव हम लोगों के रोजमर्रा के जीवन में अपने नवाचार के जरिए लाना चाहते थे, वह मुमकिन बनाने के लिए शुक्रिया द बेटर इंडिया हिंदी।"
-रवि कौशिक

दिल्ली के रहने वाले रवि कौशिक, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बड़े हुए हैं। बचपन में ही उन्होंने इस समस्या के लिए कुछ करने का फैसला कर लिया था। आख़िरकार, साल 2020 में उन्होंने अपना वह सपना पूरा किया और घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए बनाया AC एयर प्यूरीफायर।

publive-image

उनका बनाया हुआ फ़िल्टर इस्तेमाल करने में भी बेहद आसान है और बिना बिजली की खपत के आपके एसी से निकलने वाली हवा को शुद्ध करने का काम करता है। वहीं IIT कानपूर में हुई रीसर्च में उन्होंने देखा कि यह प्यूरीफायर महज एक घंटे में हवा में मौजूद प्रदूषण को ख़त्म कर सकता है।  

साल 2023 में रवि ने, अपने स्टार्टअप Airth के तहत इस प्रोडक्ट को देश भर में बेचना शुरू किया। अपनी वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट की मदद से अब तक 100 से ज़्यादा प्यूरीफायर बेच चुके हैं। कीमत बात करें तो महंगे मशीनों की तुलना में यह प्यूरीफायर सिर्फ 2000 रुपय  में आता है। 

रवि अपने आविष्कार के ज़रिए हर घर की हवा को शुद्ध करने के प्रयास जुटे हैं। अगर आप उनके इस बेहतरीन आविष्कार के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो उन्हें https://airth.in/ पर संपर्क कर सकते हैं।