IIT कानपुर ने डाटा साइंस के दो कोर्स लॉन्च किए हैं। पहला- Essentials of Data Science With R Software-1: Probability and Statistical Inference और दूसरा, Essentials of Data Science With R Software – 2: Sampling Theory and Linear Regression Analysis.
कोर्स से संबंधित ज़रूरी बातें:
- यह IIT कानपुर द्वारा लॉन्च किया जा रहा दो-पार्ट का कोर्स है।
- कोर्स के लिए एनरोल करने की कोई फीस नहीं है।
- इस कोर्स को IIT कानपुर में स्टेटिस्टिक्स के प्रोफेसर शलभ द्वारा पढ़ाया जाएगा।
- दोनों ही कोर्स की समय-अवधि 12 हफ्तों की होगी।

- अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट के छात्र इस कोर्स में एनरोल कर सकते हैं।
- अगर किसी छात्र को कोर्स का सर्टिफिकेशन चाहिए तो उन्हें परीक्षा पास करनी होगी और इस परीक्षा के लिए उन्हें 1000 रुपये फीस भरनी होगी।
- अगर छात्र परीक्षा पास करते हैं तो उन्हें IIT कानपुर से ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
ज़रूरी तारीखें:
कब तक कर सकते हैं आवेदन: 25 जनवरी 2021
कब से शुरू होगा कोर्स: 18 जनवरी 2021
कब खत्म होगा कोर्स: 09 अप्रैल 2021
परीक्षा तिथि: 24 अप्रैल 2021
पहले कोर्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_ma35/preview
दूसरे कोर्स के लिए यहाँ क्लिक करें: https://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_ma36/preview
कोर्स के लिए एनरोल करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://swayam.gov.in/
यह भी पढ़ें: 10वीं पास छात्रों के लिए Indian Army से जुड़ने का शानदार मौका
संपादन: जी.एन. झा
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।
IIT Kanpur Free Courses, IIT Kanpur Free Courses
We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons: