Powered by

Home हिंदी Butterfly Feeder: तितलियों को अपने घर पर दावत देना चाहते हैं, तो इस तरह बनाएं उनका फीडर

Butterfly Feeder: तितलियों को अपने घर पर दावत देना चाहते हैं, तो इस तरह बनाएं उनका फीडर

आप शहद और फलों से तितलियों का खाना भी बना सकते हैं!

New Update
Butterfly Feeder: तितलियों को अपने घर पर दावत देना चाहते हैं, तो इस तरह बनाएं उनका फीडर

गार्डनिंग करने के लिए सबके अपने-अपने शौक होते हैं कोई सिर्फ फ्लोरल गार्डन लगाता है तो कोई सब्जी उगाता है। इसके साथ ही, कुछ लोग अपने गार्डन को इस तरह से तैयार करते हैं कि वहां बायोडाइवर्सिटी भी हो। मतलब गार्डन में तितली, चिड़ियाँ और अन्य कई तरह के छोटे जीवों को एक अनुकूल वातावरण मिले।

यह सब करना कोई मुश्किल काम नहीं है। पक्षियों के लिए जिस तरह अक्सर हम बर्डफीडर अपने गार्डन में लगा देते हैं वैसे ही हम तितलियों के अनुकूल भी अपने गार्डन को तैयार कर सकते हैं। अपने गार्डन को इन प्यारे जीवों के अनुकूल तैयार करना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको अलग से कोई खास खर्च करने भी ज़रूरत नहीं है।

आप अपने घर की पुरानी चीजों से ही बटरफ्लाई फीडर बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप #DIY बटरफ्लाई फीडर बना सकते हैं।

1. किसी पुरानी प्लेट से:

#DIY Butterfly Feeder
Source

क्या-क्या चाहिए:

  • पुराना कांच या प्लास्टिक का डिब्बा, जिसका ढक्कन अच्छे से बंद होता हो
  • धागा,
  • रुई,
  • रबर बैंड,
  • पानी और शहद
  • और अलग-अलग रंग-बिरंगे ताजा फूल।

प्रक्रिया: 

  • सबसे पहले आप डिब्बे के ढ़क्कन के बीच में एक छेद करें और इस छेद में से रुई का एक टुकड़ा बाती की तरह फंसा दें।
  • अब सबसे पहले डिब्बे पर नीचे की तरफ से एक रबर बैंड चढ़ाएं। इस रबर बैंड से धागे को इस तरह बांधे कि डिब्बे को उल्टा लटकाया जा सके।
  • अब बाकी डिब्बे पर भी थोड़ी-थोड़ी दूरी पर और रबर बैंड चढ़ाएं।
  • अब पानी और शहद का घोल बनाएं और इसे डिब्बे में भर दें और इसका ढ़क्कन अच्छे से बंद कर दें।
  • अब इस डिब्बे को किसी भी पेड़ की टहनी या फिर किसी और हुक आदि की मदद से उल्टा लटका दें।
  • बाकी रबर बैंड में आप सभी फूलों को लगा दें।
  • आपका बटर फ्लाई फीडर तैयार है।

फूलों से आकर्षित होकर तितलियाँ इस पर आएंगी और रुई की मदद से शहद-पानी के घोल का रसपान कर सकती हैं।

आप पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं:

3. स्पंज फीडर:

#DIY Butterfly Feeder
Sponge Feeder (Source)

इसके लिए आप किसी भी स्पंज की एक तरफ छेद कीजिये और इसे किसी धागे से बाँध दें। अब इस स्पंज को चीनी के घोल में डुबोकर किसी पेड़ की टहनी से लटका दीजिये। आप चाहें तो धागे में कुछ मोती आदि लगा सकते हैं या फिर कोई रंग-बिरंगी सजावट की चीजें जो तितलियों को इसकी ओर आकर्षित करें।

4. बटरफ्लाई पडलर:

publive-image
Butterfly Puddler (Source)

इसे बनाने के लिए आप मिट्टी का बना कोई कसौरा ले सकते हैं। जिसे अक्सर घरों में पक्षियों के लिए पानी भरने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

  • इस कसौरे को आप किसी भी गमले को उल्टा करके इसे ऊपर रख लीजिये।
  • इसमें थोड़ा रेत और नमक मिलाकर डालिए।
  • अब इसमें छोटे-छोटे पत्थर डालिए, जिनपर तितलियाँ बैठ सकें।
  • अब इसमें पानी डालिए, ध्यान रहे कि पानी बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • सिर्फ उतना ही पानी हो जिसमें पत्थर आधे ही डूबें।
  • आपका बटरफ्लाई पडलर तैयार है।

वीडियो आप यहाँ देख सकते हैं:

तो देर किस बात की है, आज ही अपने गार्डन के लिए बनाइये खूबसूरत बटरफ्लाई फीडर या पडलर और अपने दोस्तों के साथ साझा करें!


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।