किसी भी चीज़ में बदलाव, अगर सही समय पर किया जाए, तो परिणाम अच्छे ही आते हैं, फिर चाहे वह जिंदगी हो या परीक्षा के लिए चुना गया विषय। अगर आप भी UPSC मेंस के लिए वैकल्पिक विषय बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसा करने से बिल्कुल न हिचकिचाएं। IAS वरुण रेड्डी ने बताया, कैसे करें रैंक में सुधार।