Powered by

Home स्वास्थ्य अच्छे मूड के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 चीज़ें!

अच्छे मूड के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 चीज़ें!

सिर्फ सेहत के लिए नहीं, अपनी ख़ुशी के लिए भी खाइये!

New Update
अच्छे मूड के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 चीज़ें!

शारीरिक और मानसिक, दोनों रूप से सेहतमंद रहने के लिए बहुत ज़रूरी है कि हम पोषण से भरपूर आहार लें। और यह सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि यह बात 'न्यूट्रिशनल न्यूरोसाइंस' जर्नल की एक स्टडी ने साबित भी किया है।

यदि आपका खाना-पीना सही न हो तो इसका सीधा असर आपकी मेन्टल हेल्थ पर भी होता है। बहुत बार खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से हमें तनाव हो जाता है। इसलिए स्टडी के मुताबिक, इस तनाव से बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने खाने में कुछ ज़रूरी पोषक तत्वों को शामिल करें।

हम आज आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे कि आप अपनी ज़िंदगी में ज़्यादा से ज़्यादा पोषण शामिल कर सकते हैं। इन सभी खाद्य पदार्थों में एंडोर्फिन और सेरोटोनिन की भरपूर मात्रा है- इन दोनों को 'फील गुड' केमिकल भी कहा जा सकता है। एंडोर्फिन और सेरोटोनिन, उन तमाम केमिकल्स में से हैं जो कि हमारा दिमाग समय-समय पर रिलीज़ करता है तनाव और उदासी को कम करने के लिए। ये केमिकल्स हमारी ख़ुशी की भावना को बढ़ाते हैं और इसलिए इन्हें 'फील गुड' केमिकल कहते हैं।

'हैप्पी फ़ूड' से करें दिन की शुरुआत:

publive-image

दिन का पहला खाना, यानी कि नाश्ता- हमेशा ही पोषण से भरपूर होना चाहिए। इसलिए सुबह आपको डार्क चॉकलेट, केला और ओट्स जैसी चीज़ें खाना चाहिए क्योंकि इनमें प्राकृतिक रूप से ही 'फील गुड' तत्व होते हैं।

अपने दिन के पहले मील को खुशनुमा बनाने के लिए बस एक रात पहले ये 'बनाना चॉकलेट ओवरनाइट ओट्स' भिगोइये और सुबह नाश्ते में खाइये। और फिर देखिये, आप पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

छोटी भूख के लिए हैं ये स्मार्ट स्नैक:

publive-image

अक्सर शाम के वक़्त लगने वाली छोटी भूख को नजर-अंदाज करना हमारे शरीर पर बुरा असर डालता है। यदि आप जॉब करते हैं या फिर पढ़ाई, अच्छा यही है कि आप अपने पास हमेशा ऐसे स्नैक्स रखें जो कि हेल्दी भी हों और लाइट भी।

इसलिए आज ही खरीदिए ब्राज़ील नट्स- क्रीमी टेस्ट और पोषण से भरपूर ये नट्स आपको तनाव और चिड़चिड़ेपन से कोसों दूर रखेंगे।

एक फुल-हेल्दी डाइट:

publive-image

एक अच्छी मील में दाल होनी ही चाहिए क्योंकि इसमें कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जो सेरोटोनिन बढ़ाने के लिए अच्छा विकल्प है। दादी-नानी के मुताबिक भी यह बहुत सेहतमंद है। इसलिए अपनी डाइट में दाल-चावल के और भी ऑप्शन शामिल करें।

फटाफट पक जाने वाले दाल-चावल पोषण के मामले में किसी से कम नहीं। इसलिए आप चावल की अलग-अलग वैरायटी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं जैसे कि ब्लैक राइस यानी कि काले चावल।

सबसे ज़रूरी... पानी:

publive-image

अब आप कोला पियें या फिर डाइट कोला- दोनों में से कोई भी हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। बल्कि आज ही अपना लक्ष्य बनाएं कि इस साल से आप एयरेटड ड्रिंक पीना छोड़ देंगे।

इसलिए आज से ही दिन में आने वाले आलस का इलाज करने के लिए ऐसा कोई विकल्प ढूंढे जो मुफ्त हो और साथ ही सेहतमंद भी। वैसे, हम गारंटी से कह सकते हैं कि इसके लिए पानी से अच्छा कुछ नहीं।

बस आपको अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ी सी तब्दीली करनी है जैसे कि आप पानी प्लास्टिक के नहीं तांबे की बोतल में रखिए। तांबे के पोषक तत्व हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बहुत ही अच्छे हैं।

डार्क चॉकलेट:

publive-image

चॉकलेट जितनी डार्क हो, उतनी ही हमारे लिए अच्छी है। वैसे तो शुगर वाले पदार्थों से तौबा करनी चाहिए पर अगर कभी मन हो तो सबसे बेहतर विकल्प, ऑर्गेनिक डार्क चॉकलेट हैं। अगर इसमें निम्बू, अदरक जैसे प्राकृतिक तत्व मिले हो तो और भी बढ़िया।

तो बस आज से ही अच्छी सेहत और हैप्पी मूड के लिए खाना खाइये!

मूल लेख: चारू चौधरी

कवर फोटो

संपादन - मानबी कटोच 


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।