Powered by

Home इको-फ्रेंडली इन तरीकों से बचा सकते हैं फल और सब्ज़ियाँ ख़राब होने से!

इन तरीकों से बचा सकते हैं फल और सब्ज़ियाँ ख़राब होने से!

क्या आपको पता है कि आलू को प्याज के साथ रखने से, वे जल्दी ख़राब होते हैं? क्योंकि प्याज से निकलने वाली गैस और नमी की वजह से आलू में स्प्राउट्स होने लगते हैं!#LiveGreen #Lifestyle

New Update
इन तरीकों से बचा सकते हैं फल और सब्ज़ियाँ ख़राब होने से!

म सबको पता है कि सब्ज़ियों और फलों की शेल्फ-लाइफ ज़्यादा नहीं होती है। अगर एक-दो दिन में इन्हें इस्तेमाल न किया जाए तो यह खराब हो जाती हैं। हर किसी के घर में हफ्ते में थोड़ी-बहुत सब्ज़ियाँ और फल तो ख़राब होते ही हैं और इस वेस्ट की कोई गिनती नहीं होती है।

इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ छोटे-छोटे टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप यह वेस्टेज रोक सकते हैं। इससे आपके फल-सब्ज़ियाँ तो बचेंगे ही, साथ ही, इन पर खर्च हुए पैसे भी व्यर्थ नहीं जाएंगे। इन स्टेप्स से आप फल और सब्जियों को ज़्यादा दिन तक स्टोर भी कर सकते हैं और उन्हें फ्रेश भी रख पाएंगे।

1. जितनी ज़रुरत हो, उतना ही खरीदें

publive-image
फोटो-साभार: शटरस्टॉक

आपके फल और सब्ज़ियाँ खराब न हो, उसके लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि आपको पता हो कि आपकी ज़रुरत कितनी है। उसी हिसाब से खरीददारी करें। साथ ही, सबसे पहले स्टॉक में बचे हुए सामान को इस्तेमाल करें। अगर आपका पहला स्टॉक खत्म नहीं हुआ है और आप उससे पहले ही खरीददारी करके ला रहे हैं तो इससे आपका वेस्टेज बढ़ेगा ही।

टिप: आखिर में बची हुई थोड़ी-बहुत सब्ज़ियों का अच्छा इस्तेमाल है कि आप मिक्स-वेज सब्ज़ी बना लें और फलों को आप सलाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. प्लास्टिक से अपनी सब्ज़ियों को बचाएं

publive-image
खरीदें वैजी टू फ्रिजी बैग

हम सभी को पॉलिथीन में फल और सब्ज़ियाँ लाने में और फिर उन्हें पॉलिथीन में ही फ्रिज में स्टोर करने में बुरा लगता है। पर फिर भी इस समस्या को हम नज़रअंदाज करते हैं। पॉलिथीन में बंद ताज़ा सब्ज़ियाँ और फल बहुत जल्दी ख़राब होते हैं।

यह भी पढ़ें: धारावी में बन रहे हैं बचे-कुचे कपड़ों से ये ख़ूबसूरत और किफायती बैग्स!

इसलिए ज़रूरी है कि आप आज ही एक छोटा-सा कदम उठाए और प्लास्टिक की जगह सूती कपड़े का बैग इस्तेमाल करें। धीरे-धीरे ही सही पर सूती कपड़े के बैग को रोज़मर्रा का हिस्सा बनाएं और कहीं भी जाते समय हमेशा यह अपने साथ रखें। इस बैग को आप फ्रिज में भी आसानी से रख सकते हैं। इसमें आपकी सब्ज़ियाँ बिल्कुल फ्रेश रहेंगी।

टिप : स्मार्ट शॉपिंग करें और आज ही सूती कपड़े से बना 'वैजी टू फ्रिजी' बैग खरीदें। इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें!

3. सब्ज़ियों को स्टोर करते समय सावधानी बरतें

publive-image
फोटो-साभार: शटरस्टॉक

हर एक सब्ज़ी को आप फ्रिज में नहीं रख सकते हैं और ज़रूरी नहीं कि आप तुरंत खरीद के बाद हर एक फल को धोएं। इसलिए अगर आप इनकी सेल्फ-लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो बहुत ही तरीके से स्टोर करें।

जैसे कि भले ही प्याज और आलू को सामान्य तापमान में रखना चाहिए, लेकिन उन्हें साथ में रखना नहीं चाहिए। क्योंकि जो गैस और नमी प्याज से निकलती है, उसकी वजह से आलू में स्प्राउट होने लगते हैं और उसकी सेल्फ-लाइफ कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: पिता से सीखा ऑर्गेनिक अचार बनाने का गुर, नौकरी छोड़ कर शुरू किया स्टार्टअप!

इसलिए, इन्हें अलग-अलग ऐसे जगह पर रखें, जहाँ हवा और ठंडक हो, लेकिन नमी न हो।

4. ढक कर रखें

publive-image

एक सब्ज़ी या फल से निकलने वाली गैस और नमी, दूसरे को नुकसान न पहुंचाए, इससे बचने का एक अच्छा तरीका है कि आप इन्हें अच्छे से कपड़े या फिर स्पेशल रैप से ढक कर रखें। इसके लिए आप बी वैक्स रैप इस्तेमाल कर सकते हैं, ये री-यूजेबल हैं और आप इन्हें आधे कटे प्याज या फिर तरबूज आदि को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसी तरह, केले और संतरे के लिए आप ऑर्गेनिक कॉटन से बनी रैप इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये दोनों फल सामान्य तापमान पर रखे जाते हैं।

5. स्वच्छता, ताज़गी की तरफ सबसे पहला कदम है

publive-image
साभार: शटरस्टॉक

अपने फ्रिज को यदि आप एकदम साफ़-सुथरा रखेंगे तो आपके फल और सब्ज़ियाँ, लंबे समय तक ताज़ा रहेंगे।

कैसे?

कहते हैं न कि एक ख़राब सेब, पूरी टोकरी के फलों को सडा देता है। तो यदि आप उन जगहों की रेग्युलर साफ-सफाई करते हैं जहाँ आप अपने फल और सब्जियां रख रहे हैं तो इससे ख़राब चीज़ें स्टोर में नहीं रहेंगी। इससे सभी तरह के कीट-पतंगे दूर रहेंगे और ताज़ा सब्ज़ियाँ व फल ख़राब नहीं होंगे।

इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आप सभी जगहों की हफ्ते में अच्छे से सफाई करते हैं। इसके लिए, आप प्लास्टिक की जगह ग्लास के डिब्बे आदि खरीद कर अपनी किचन को इको-फ्रेंडली बना सकते हैं!

संपादन: भगवती लाल तेली
मूल लेख: तन्वी पटेल


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।